राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
गोला गोकर्णनाथ खीरी : कस्बा बिजुआ में मोहल्ला नई कालोनी की जर्जर सोलिंग सड़क का ग्रामीणों की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क की जर्जरता एवं ग्रामीणों को हो रही परेशानी के मद्देनजर शीघ्र ही पंचायत समिति एवं पंचायत मद की राशि से इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही। सड़क निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी से ग्रामीणों में काफी खुशी है।
ग्राम पंचायत बिजुआ में मोहल्ला नई कॉलोनी के दर्जनों ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी महावीर सिंह ने मोहल्ला नई कॉलोनी पहुंचकर जर्जर हो चुकी सोलिग सड़क का निरीक्षण किया। जहां वर्षों से रह रहे ग्रामीणों को सड़क की दिक्कतों का काफी समय से सामना करना पड़ रहा है बरसात के समय में ग्रामीणों को जल भराव की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने स्थानीय लोगों से वार्ता कर कागजी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए शीघ्र अति शीघ्र इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य शुरू कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्राम विकास अधिकारी प्रताप सिंह राणा को सड़क की माप कर अविलंब प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिए।