• August 21, 2024
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क

जसपुरा/बांदा। बीते दिनों जसपुरा थाना क्षेत्र के सिकहुला गांव की सीता देवी पत्नी पुत्तू सोनकर ने थाने में प्रार्थना दिया था। उनका कहना था कि वह अपने खेत में मजदूर लेकर धान की बेड लगवाने गई थी। दोपहर को प्यास लगने पर वह पास के ही निजी बोर जो कि गांव के ही राजेंद्र सिंह उर्फ बड़ेलाला पुत्र रतन सिंह का है, वहां पर पानी पीने के लिए गई। जहां पर वह पानी पीने के लिए बोर के हौदी के पास रखे लोटा को उठाया। उसी समय बाप राजेंद्र सिंह तथा उसका बेटा जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ वउवा दोनो आ गए तथा गालियां बकने लगे। जाति सूचक शब्दों से भी उसे अपमानित किया। सीता देवी के अनुसार उसने जब विरोध किया तो दोनों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली। 


वहीं यह मामला जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हुई तो उन्होंने तुरंत एक प्रतिनिधि मंडल को गांव जाने के निर्देश दिए। इसके बाद बुधवार को राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद, सांसद पुत्र, डा. रागनी सोनकर विधायक मछली शहर, डा.मधुसूदन कुशवाहा, प्रमोद निषाद विधानसभा अध्यक्ष तिदवारी सहित जनपद बांदा, हमीरपुर, महोबा, कानपुर देहात के साथ साथ कई जनपदों के पदाधिकारियों ने पीड़िता से मुलाकात की। पूरे मामले की जानकारी लेेने के साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद ने बताया कि वह लोग लोग राष्ट्रीय अध्यक्ष को बताएंगे कि किस तरह से अभी भी इस पिछड़े इलाके में छोटी जाति के लोगों के साथ में कैसा व्यवहार किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *