राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
संपूर्णानगर खीरी। संपूर्णानगर पलिया मार्ग पर एसएसबी कैम्प में स्थित केंद्रीय विद्यालय में शिक्षा सप्ताह के तहत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आइकन ऑफ एशिया अवार्ड से सम्मानित समाजसेवी डॉ आईए खां ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। कहा कि स्वच्छता अपनाकर बच्चे निरोगी रह सकते हैं।
डॉ आईए ख़ान ने हैंडवाश करने के तरीके बताए। सीपीआर के बारें में जानकारी देते हुए कहा कि आजकल हार्ट अटैक से मौतें अधिक हो रही हैं। सीपीआर की सही जानकारी होने पर इससे बचा जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति बेहोश हो जाता है तो पहले देखें कि उसकी सांस चल रही है या नहीं। इसके बाद उसके सीने पर दोनों हाथ रखकर सीपीआर करे। बाद में उसे अच्छे डाक्टर के पास ले जाएं। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को सफाई के अन्य टिप्स दिए। अंत में बच्चों को पेपर सोप व टॉफियां वितरित की गई। इस मौके पर सोनू यादव, रंजना पांडे, स्मृति गुप्ता, नीलिमा ठाकुर, प्रिया प्रसाद, दीप्ति बंसल, तारावती, अक्षय जिंदल और प्रगति राणा आदि मौजूद रहे।