राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई: लखनऊ स्थित राज्य महिला आयोग की माननीय सदस्य श्रीमती सुजीता कुमारी ने जनपद हरदोई के निरीक्षण भवन में महिलाओं की जनसुनवाई की। इस जनसुनवाई में कुल 13 मामले प्रस्तुत हुए, जिन्हें माननीय सदस्य ने गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि आयोग को निस्तारण की जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराई जाए।
इस अवसर पर महिला जिला कारागार, महिला थाना और उप जिलाधिकारी सदर का निरीक्षण भी किया गया। जनसुनवाई में सुश्री पूनम भास्कर (अतिरिक्त मजिस्ट्रेट), श्री सुनील कुमार द्विवेदी (नगर मजिस्ट्रेट), श्री संजय कुमार निगम (जिला प्रोबेशन अधिकारी), हेमलता (थाना अध्यक्ष महिला थाना), राजेंद्र कुमार (आईसीडीएस), सतीश कुमार (वरिष्ठ सहायक), रामू यादव (आंकड़ा विश्लेषक) और अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
इस पहल से महिलाओं के मामलों के शीघ्र समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जिससे उन्हें न्याय प्राप्त करने में सुविधा होगी।

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)










































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































