राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
सीतापुर। मछरेहटा स्थित आरजेजे एजूकेशन प्वाइंट बीरमपुर में महिला डेस्क द्वारा एक जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सब इंस्पेक्टर फेरू सिंह, कांस्टेबिल जितेंद्र गंगवार, कीर्ति गुप्ता और मोनिका सिंह ने बच्चों के साथ होने वाले अपराध की जानकारी दी।
उन्होंन बालिकओं को गुड टच व बैड टच के बारें मे बताया। कहा कि अगर कोई व्यक्ति आपको छूता है तो अहसास हो जाएगा कि उसकी नीयत अच्छी है या बुरी। अगर कुछ गलत लगे तो उसे खुद को छूने न दें। साथ ही कहा कि पुलिस प्रशासन आपके साथ है। अगर आपके साथ या फिर कहीं भी कोई अपराधिक घटना होती है तो इसकी जानकारी शिक्षक, अभिभावक व पुलिस को अवश्य दें। साथ ही शासन द्वारा चलाए जा रहे हेल्प लाइन नंबर 1090, 1098, 102, 108 और 112 की भी जानकारी दी। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक जगदीश प्रसाद जयसवाल, प्रबंधक कुलदीप जयसवाल, प्रधानाचार्या पूनम जयसवाल, उप प्रधानाचार्या अरूणिमा श्रीवास्तव और प्रशासक रूपेश प्रिंस आदि मौजूद रहे।