राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
बरवर खीरी बरवर क्षेत्र के गांव शाहूपुर में 150mw नलकूप पर ट्रांसफार्मर न होने के कारण लंबे समय से बंद पडा हुआ है जिससे किसानों की फसलों में सिंचाई समय से नही हो पारही है।जबकि इस संबंध में किसानों ने शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों से की है फिर भी जिम्मेदारों की लापरवाही की भेंट चढ़ चुका है। नलकूप से पूरे गांव साहूपुर भौनापुर,ककराही,समेत गलरई,तक के किसान साहूपुर के समीप खेतों की सिंचाई किया करते थे। लेकिन नलकूप 150mw पर लंबे समय से ट्रांसफार्मर ना रखे होने के कारण बंद पड़ा हुआ है ।जब इस संबंध में किसानों ने जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत की थी। लेकिन बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नलकूप पर न रखने के कारण ठप पड़ा हुआ है। अब यह नलकूप अपनी बदकिस्मती पर आंसू बहा रहा है ।अगर इस नलकूप पर बिजली विभाग द्वारा टी एफ रखवा दिया जाए तो सैकड़ों किसानों के साथ-साथ पशु पक्षियों को पानी के लिए तालाबों में पानी की कमी नहीं होगी जिससे बेसहारा पशु पक्षियों को इधर उधर नही भटकना पड़ेगा।किसानो का कहना है इस नल कूप पर ट्रांसफार्मर न होने के कारण बंद पड़ा हुआ है लेकिन बिजली मीटर आज भी अपनी गवाही दे रहा है ।जबकि नलकूप आपरेटर बराबर बिजली विभाग को टी एफ रखने के लिए लिखित रूप से प्रार्थना पत्र देते चले आ रहे है लेकिन बिजली विभाग आज पांच वर्षो से ट्रांसफार्मर रखने की बात करते चले आ रहे है लेकिन आज भी उसी अवस्था में बंद पड़ा नल कूप लेकिन सबसे बड़ी बात यह है की सिंचाई विभाग भी नलकूपों पर ध्यान नहीं दे रहा है जबकि भ्रष्ट अधिकारी नलकूप चालको से फर्जी सिंचाई लिख बार कर अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं जिससे किसानों को पानी मिले या ना मिले उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है जबकि क्षेत्र के सैकड़ो किसानों के खेतों तक नाली टूटी होने के कारण पानी नहीं पहुंच पा रहा है और सिंचाई तो प्राइवेट मोटर से की जा रही है लेकिन सरकारी अभिलेखों में सिंचाई विभाग द्वारा नलकूपों से सिंचाई दिखाई जा रही है ।
एक तरफ सरकार किसानों के लिए बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर रखने की बात करती है दूसरी और बिजली विभाग द्वारा कोई सरकार के आदेश का पालन ग्रामीण क्षेत्र में नही करते नजर आ रहा है अगर बिजली विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों पर सरकार द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीण क्षेत्र के नलकूप ट्रांसफार्मर के अभाव से बंद पड़े रहेंगे ।जिससे किसानों की फल सुख जाती है।अगर 150mw नलकूप पर बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया तो जल्द ही किसान लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मिलने को मजबूर होंगे। सिंचाई विभाग अमीन से जानकारी लेने पर बताया गया नलकूप चालक द्वारा सैकड़ो बार ट्रांसफार्मर रखने के लिए विद्युत विभाग को लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया जा रहा है साथ ही सिंचाई विभाग एक्सिएन सीतापुर के द्वारा एक्सिएन विद्युत विभाग को लिखित रूप से टी एफ रखवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है लेकिन बिजली विभाग द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है ।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































