Advocates burnt the effigy of the Law Minister in protest against the Advocates Amendment Bill.
  • February 25, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहाबाद हरदोई : अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे अध्यक्ष बार एसोसिएशन के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने कस्बे के मुख्य मार्ग पर जुलूस निकाला। अक्रोशित अधिवक्ताओं ने तहसील गेट  पर कानून मंत्री पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।भारत सरकार द्वारा अधिवक्ता अधिनियम 1961 मे संशोधन कर नये कानून लाने को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। भारत सरकार द्वारा नये कानून अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 को लेकर अधिवक्ताओं में जबरदस्त  विरोध देखा गया। अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 मे धारा 4, धारा 9, धारा 24(ए), धारा 24(बी), धारा 26(ए), धारा 35(ए), धारा 36, धारा 49(ए), धारा 49 ए (1) के प्रस्तावित संशोधन के अलावा ऐसे प्रावधान प्रस्तावित किये गए है जो अधिवक्ताओ के हितों को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित कर रहें है और अधिवक्ताओ के संवैधानिक अधिकार, अनुच्छेद 19 अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता व अनुच्छेद 21 जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का हनन है। इस मौके पर मुख्य रूप से महामंत्री अमित गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार रावत, कोषाध्यक्ष हरि ओम दीक्षित वरिष्ठ सदस्य अजय सिंह यादव, घनश्याम द्विवेदी, हसनैन वारसी, विमलेश सिंह, दुर्गेश अवस्थी आदि सैकड़ों अधिवक्ता साथी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *