
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : अयोध्या धाम के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र कुमार दास जी महाराज के निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इसे आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति बताते हुए दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने प्रभु श्री राम से प्रार्थना की कि वे आचार्य जी को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।