राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (एमवीवीएनएल) के प्रवर्तन दलों ने लखनऊ व अमेठी में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के कई मामलों का भंडाफोड़ किया। मुख्य अभियंता के निर्देशन में चलाए गए इस अभियान में कई जिलों में चेकिंग के दौरान उपभोक्ताओं को बिना अनुमति अवैध रूप से विद्युत आपूर्ति का उपयोग करते हुए पकड़ा गया।
प्रवर्तन दल लेसा-प्रथम के प्रभारी दुर्जेश सिंह की टीम ने लखनऊ के दुबग्गा और मड़ियांव क्षेत्रों में चेकिंग कर दो उपभोक्ताओं — विशाल सिंह और कमल किशोर मंडल — को बिना मीटर सीधे एलटी लाइन से कटिया डालकर 6 से 7 किलोवाट विद्युत भार का उपयोग करते पकड़ा। इसी प्रकार, लेसा-द्वितीय की टीम ने देवईखेला क्षेत्र से चार उपभोक्ताओं को भी मीटर से पहले केबल जोड़कर बिजली चोरी करते हुए पाया गया।
अमेठी में प्रभारी सवर अली सिंह की अगुवाई में टीम ने रिजवान अहमद नामक उपभोक्ता को अपने परिसर में दो केबल्स से सीधे पोल से अवैध बिजली लेते हुए पकड़ा।
एमवीवीएनएल ने इन सभी उपभोक्ताओं के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।









































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































