
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क खीरी : नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता की अध्यक्षता में पालिका सभागार में सभासदों व लोगों की बैठक हुई जिसमें कुछ लोगों द्वारा समूह बनाकर पालिका के कार्यों में व्यवधान पैदा करने की निंदा की गई और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया।
पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता ने बताया कि पालिका द्वारा कराए जाने वाले काम की कुछ लोग इंटरनेट मीडिया पर गलत तरीके से फोटो व वीडियो डाल देते हैं या फिर उसकी शिकायत करते हैैं जिससे काम अनावश्यक विलंब होता है। इस बात को लेकर नगर पालिका चेयरमैन ने गुरुवार को सभासदों व नगर के लोगों के साथ बैठक की। बैठक में पालिकाध्यक्ष ने बताया कि कोई भी काम शुरू होने से पहले ही उसको मानक विहीन बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है। इससे काम करने वाले लोगों पर बेवजह दबाव बनाए जाने का प्रयास किया जाता है। पालिकाध्यक्ष ने इस संबंध में ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर जोर दिया और कहा कि यदि किसी को कोई शिकायत हो तो उसकी सूचना चेयरमैन व ईओ को दें जिससे उसकी जांच कराकर कमी को दूर किया जा सके न कि इंटरनेट पर आधी अधूरी जानकारी को लेकर पालिका की छवि खराब की जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई करने को कहा साथ ही छवि धूमिल करने के मामले में भी कदम उठाने को कहा।