
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में आज जिला पत्रकार स्थाई समिति की बैठक कलेक्ट्रेट कक्ष में संपन्न हुई जिसमें पत्रकार बंधुओ द्वारा विभिन्न मुद्दों पर अपनी बातें रखी गई जिनके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई करने हेतु जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार को निर्देश दिया। पत्रकार बंधुओ ने सूचना संकुल के निर्माण का मुद्दा उठाया जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में सामुदायिक रेडियो को प्रोत्साहित किया जाए। पत्रकारों से निरंतर संवाद किया जाए। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा की पत्रकार पुलिस और प्रशासन आपस में लगातार संवाद बनाए रखें तथा एक दूसरे का नियम संगत सहयोग करें। समिति की बैठक अत्यंत सौहार्द माहौल में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।