
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : मल्लावां क्षेत्र में स्थित कपिलेश्वर महादेव मंदिर पौराणिक और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। कपिल मुनि के नाम पर स्थापित यह मंदिर और यहां के बाबा सुनासीर नाथ मंदिर की प्रसिद्धि के कारण इस स्थान को लोग छोटी काशी भी कहते हैं।
दुर्भाग्य से सावन के पावन महीने में भी यह प्रसिद्ध मंदिर सूना पड़ा है। मल्लावां के कटिया भिखारीपुर में स्थित इस मंदिर तक पहुंचने वाला मार्ग अत्यंत खराब स्थिति में है। शारदा नगर पुल से लगभग 800 मीटर की दूरी पर स्थित मंदिर तक जाने का रास्ता बारिश के मौसम में पूरी तरह से अगम्य हो जाता है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण भक्तों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ श्रद्धालु अपनी जान जोखिम में डालकर मंदिर तक पहुंचने का प्रयास करते हैं। मार्ग के सुधार के लिए गंज जलालाबाद के स्थानीय निवासी नवीन तिवारी, अनंतराम शर्मा, बाबूलाल गुप्ता और श्रीनिवास गुप्ता ने कई बार संबंधित अधिकारियों ज्ञापन दिया है।
लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने अब जिलाधिकारी से इस खराब सड़क को बनवाने की मांग की है। भक्तों की आस्था के इस केंद्र तक पहुंचने के लिए उचित मार्ग की व्यवस्था की जानी अत्यंत आवश्यक है।