
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के “नरसिंह सांस्कृतिक क्लब” द्वारा सावन उत्सव के क्रम में मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० निखिलेश शरण एवं क्लब की संयोजिका नमिता त्रिपाठी द्वारा मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ आरम्भ हुआ।कार्यक्रम की संयोजिका नमिता त्रिपाठी ने श्रावण मास के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह पवित्र मास, भगवान शिव के प्रति आस्था एवं समर्पण व्यक्त करने का मांगलिक काल है। इस माह में सम्पूर्ण प्रकृति स्वयं को सम्पूर्ण रूपों में अभिव्यक्त करती है। इसमें सृजन है, उत्साह है, उल्लास है, हरियाली है, जो हमारे मन को असीम शांति एवं आनन्द से परिपूर्ण करती है। संयोजिका श्रीमती नमिता त्रिपाठी ने महाविद्यालय में नवगठित “नरसिंह सांस्कृतिक क्लब” का परिचय देते हुए बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के क्रम में उन्हें विद्यालयी पठन-पाठन की गतिविधियों के साथ-साथ अपनी संस्कृति से जुडना अत्यन्त आवश्यक है। यह उनके सामाजिक मानसिक एवं भावनात्मक विकास को पोषण देता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इस सांस्कृतिक क्लब द्वारा विविध सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन प्रस्तावित है।प्राचार्य ने इस कार्यक्रम के दौरान अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि प्रकृति के साथ सहजीवन भारतीय संस्कृति की सदैव से चली आ रही विशिष्टता रही है। हम इस सम्पूर्ण वसुधा को कुटुम्ब मानते हैं एवं इसके साथ हमारा समन्वयकारी दृष्टिकोण होना चाहिए। प्राचार्य महोदय ने विजेताओं का ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया।इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में जन्तु विज्ञान विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ० दिलप्रीत कौर, एवं वाणिज्य विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ० गुरविन्दर कौर ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।सांस्कृतिक क्लब की सचिव एवं वाणिज्य संकाय की सहायक प्रोफेसर डॉ० अर्पिता मौर्या ने भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं उसके विकास में इस प्रकार के प्रतियोगिता की भूमिकाओं को रेखांकित किया एंव आगामी कार्यक्रमों की कार्य योजना प्रस्तुत की तथा आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।