राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का गीत मामले में घिरे कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार माफी मांग रहे हैं। अब उनके इस फैसले पर जनता दल सेक्युलर ने तंज कसा है। जेडीएस का कहना है कि डीके ने पद बचाने के चलते अलाकमान से माफी मांग ली है। साथ ही पार्टी ने उन्हें चूहा भी करार दिया है। जेडीएस ने कहा कि गीत गाकर डीके ‘इटली के कांग्रेस नेताओं के निशान पर थे। गौरतलब है कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार उस समय विवादों के केंद्र में आ गए जब उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ पर विधानसभा में गरमागरम बहस के दौरान आरएसएस का गान गाया। जून में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी। यह गीत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता आर अशोक के जवाब में गाया गया था, जिन्होंने आरसीबी की आईपीएल जीत के जश्न के दौरान सरकार की लापरवाही और बड़े पैमाने पर उन्माद भड़काने का आरोप लगाते हुए शिवकुमार, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर के इस्तीफे की मांग की थी।
‘अगर किसी को ठेस पहुँची हो तो मैं माफ़ी माँगता हूँ’: शिवकुमार
बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, शिवकुमार ने स्पष्ट किया कि उनका कृत्य व्यंग्यात्मक था, न कि आरएसएस की विचारधारा का समर्थन। उन्होंने कहा कि अगर किसी को ठेस पहुँची है, तो मैं माफ़ी माँगता हूँ… मैंने बस टिप्पणी की थी और उनकी (भाजपा की) टांग खींचने की कोशिश की थी। कुछ लोग इसका राजनीतिक दुरुपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुँचाना चाहता। मैं उन सभी से माफ़ी माँगता हूँ जिन्हें बुरा लगा हो।” उन्होंने अपनी राजनीतिक पहचान को और पुख्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस और गांधी परिवार के प्रति मेरी निष्ठा पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। मैं जन्मजात कांग्रेसी हूँ, और मरते दम तक कांग्रेसी ही रहूँगा।
बीके हरिप्रसाद ने माफ़ी की मांग की
वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए शिवकुमार के कृत्य की आलोचना की और औपचारिक माफ़ी मांगने की मांग की। हरिप्रसाद ने कहा कि अगर वह उप-मुख्यमंत्री के तौर पर आरएसएस का राष्ट्रगान गाते हैं तो कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *