राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़। चुनाव आयोग पर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी नेताओं के हमलों और भाजपा की मिलीभगत से ‘वोट चोरी’ के आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने सोमवार को संसद से निर्वाचन सदन तक विपक्ष के मार्च के दौरान हुए बवाल के लिए भी राहुल को जमकर कोसा। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर आरोपों पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘कल कुछ कांग्रेस के लोग कह रहे थे कि राहुल गांधी और विपक्ष के नेताओं ने बवंडर खड़ा किया। बवंडर नहीं, ब्लंडर है। जितने आरोप आज तक लगाए, मैं राहुल जी को यही कहूंगा कि धूल चेहरे पर थी और आप आईना साफ करते रहे।’ अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘अगर किसी के नेतृत्व में 90 बार चुनाव हारने का रिकॉर्ड है, तो वह राहुल गांधी के नेतृत्व में है। पार्टी के अंदर भी राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठते हैं। जब वह चुनाव हारते हैं, तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं या मतदाताओं को दोषी ठहराते हैं। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के लिए ईवीएम में हेराफेरी की गई है। फिर उन्होंने कहा कि ईवीएम पर प्रतिबंध लगाओ, मतपत्र वापस लाओ। फिर उन्होंने कहा कि ईवीएम को रिमोट से हैक किया जा सकता है। हर हार के बाद कांग्रेस नए बहाने ढूंढती रही। कांग्रेस ने आत्मचिंतन नहीं किया, बल्कि बार-बार ईवीएम, चुनाव आयोग और संवैधानिक संस्थाओं को दोष देती रही। बिहार चुनाव हारते देख कांग्रेस पहले ही विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगाने में जुट गई है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *