The book 'Thoughts scattered on paper' was released
  • June 15, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : आज नगर पालिका सभागार में नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्रा माधुर के द्वारा युवा लेखक ध्रुव प्रताप सिंह की पुस्तक कागज पर बिखरी सोच का विमोचन किया गया।मुख्य अतिथि ने ध्रुव प्रताप सिंह की पुस्तक की सराहना की और कहा, “यह पुस्तक एक प्रेरणा का स्रोत है। यह हमें यह याद दिलाती है कि हमारी पहचान केवल हमारे अनुभवों में नहीं है, बल्कि हम किस तरह से दूसरों को प्रेरित करते हैं, उसमें है।” इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाअध्यक्ष अब्बाद हुसैन, व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन, युवा व्यापार मंडल के जिलाअध्यक्ष हरि प्रताप सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम पाल लोहिया, विद्याराम वर्मा,अनोज मिश्रा, नगर अध्यक्ष मुदित बाजपेई,गौरव सिंह भदौरिया, सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *