राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क हरदोई : विकास खंड कोथावा के ग्राम पंचायत लधौरा के मजरे गांव मदनापुर गांव निवासी संदीप पुत्र कल्लू,शेखर पुत्र परमेश्वरदीन, सुधीर पुत्र बाबूराम, शोभित पुत्र रामदुलारे, जोगिंदर पुत्र प्यारेलाल, सूरज पुत्र दीनदयाल, रामपाल पुत्र गणेश प्रसाद रामलाल पुत्र गणेश प्रसाद व पुत्तीलाल पुत्र चौधीलाल ने आईज़ीआरएस के माध्यम से जिलाअधिकारी को भेजे गए शिकायती पत्र मे बताया कि हमारे गांव मदनापुर समीप शारदा नहर की शाखा संडीला निकली है।हमारे गांव से नहर पट्टी मार्ग पर कुछ माह पूर्व नहर विभाग के कर्मचारियों द्वारा नहर की खुदाई से निकाल बालू को नहर पट्टी मार्ग पर डालकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है।जिससे मेरे गांव से कोथावा संडीला मार्ग पर 1 किलोमीटर की दुरी पर पड़ने वाले हुलासपुर मांइनर अब चार किलोमीटर दूर शाहपुर,अटिया, अहिरावा होते हुए हुलासपुर मांइनर पहुंचते है। जिससे हम सभी ग्रामीणो की जेब कुछ ज्यादा ही ढीली करनी पड़ती है। ग्रामीणो ने जिलाधिकारी से नहर पटरी किनारे नहर विभाग द्वारा खोद कर मार्ग पर लगी बालू को हटवाकर अवरुद्ध मार्ग को खुलवाये जाने की मांग की है।









































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































