
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : रविवार दोपहर कछौना गौसगंज मार्ग पर डबल नहर पुल के पास करणी सेवा के जिला अध्यक्ष रमन सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने आने जाने वाले सभी शिवभक्त कांवड़ियों को प्रसाद वितरण कर उनके सुखद यात्रा की कामना की! इस मार्ग पर गंगा जी के पावन तट मेहंदी घाट से जल लेकर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु गुजरते हैं! और अपनी मनोकामना के साथ शिवालयों में इस पवित्र जल को चढ़ाते हैं!
श्री सिंह प्रतिवर्ष सावन मास में इस प्रकार से हर सोमवार को शिव भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन करते रहते हैं!उनका ऐसा कहना है कि शिव भक्ति से सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है!
इस अवसर पर उनकी टीम के अरुण शुक्ला, एस. बी. सिंह सेंगर, अनूप सिंह, मानस श्रीवास्तव, सहित अन्य वरिष्ठ जन व शिव भक्त उपस्थित रहे!