राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) के तहत अब तक प्रदेश में 17,000 सूक्ष्म इकाइयां स्थापित की जा चुकी हैं। सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक जिले में 1,000 यूनिट्स की स्थापना हो।
आदर्श नगर, आलमबाग स्थित राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र में 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं और स्वयं का उद्यम स्थापित कर अन्य युवाओं को भी रोजगार दें।
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत 30 लाख रुपये तक के ऋण की व्यवस्था है, जिसमें 35 प्रतिशत तक अनुदान का प्रावधान भी है। साथ ही, प्रशिक्षण के दौरान ही प्रशिक्षणार्थियों को उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि एक ऐसा पोर्टल विकसित किया जाए, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी स्वतः जुड़ सकें, जिससे उद्यम लगाने की प्रक्रिया सरल हो सके।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उत्पादक और उपभोक्ता दोनों की बड़ी संख्या है। स्वयं सहायता समूहों को भी सूक्ष्म उद्यमों से जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अब तक 1 लाख 30 हजार से अधिक प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण एवं रेशम विभाग बी एल मीणा, निदेशक विजय बहादुर द्विवेदी और उप निदेशक एस के चौहान ने भी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया।
कार्यक्रम से पूर्व उप मुख्यमंत्री ने प्रशिक्षण केंद्र में लगाए गए सूक्ष्म उद्यम इकाइयों के स्टॉलों का अवलोकन किया और परिसर में वृक्षारोपण भी किया।









































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































