A huge farmers seminar was organized for spring sugarcane sowing.
  • February 22, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई ( हरियावां) : क्षेत्रीय कार्यालय हरियाली में दिनांक 22-02-2025 को बसंत कालीन गन्ना बुवाई विशाल कृषक गोष्ठी का आयोजन संस्था प्रमुख की अध्यक्षता में हुआ कृषक गोष्ठी के मुख्य अतिथि वरिष्ठ गन्ना वैज्ञानिक डॉक्टर पी के कपिल व वरिष्ठ गन्ना वैज्ञानिक डॉक्टर एसपी यादव थे। संस्था प्रमुख श्री प्रदीप त्यागी द्वारा कृषकों को चीनी मिल द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला और अधिक से अधिक क्षेत्रफल में गन्ना बुवाई के लिए प्रेरित किया डॉ पीके कपिल द्वारा किसको को कीट नियंत्रण ,रोग नियंत्रण ,खरपतवार नियंत्रण, पेडी प्रबंधन आदि पर विस्तृत रूप से जानकारी दी है साथ ही डॉक्टर एसपी यादव द्वारा खेत की तैयारी ,बीच का चयन ,बीज उपचार मृदा उपचार व समय-समय पर की जाने वाली सस्य क्रियो के बारे में बताया गन्ना महा प्रबंधक श्री संदीप सिंह द्वारा किसान अपनी खेती में मशीनीकरण को कैसे बढ़ाएं एस टी पी विधि द्वारा बीज नर्सरी किस प्रकार बनाएं समय पर गन्ना बुवाई करने के लाभ आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दें कार्यक्रम का संचालन जोनल इंचार्ज अनुज चौहान द्वारा किया गया कार्यक्रम में चीनी मिल के अधिकारीगण रीजनल हेड सोहनवीर सिंह, इंद्रपाल सिंह श्री देवेंद्र सिंह व समस्त जोनल इंचार्ज गेट, टडियावा हरदोई एवं फील्ड सुपरवाइजर और लगभग 200 प्रगतिशील कृषकगण  उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *