Superintendent of Police and Chief Development Officer heard public complaints on Thana Samadhan Diwas

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क शाहजहांपुर : सेहरामऊ दक्षिणी थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एस व मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह ने जन शिकायतें सुनी जिसमें तीन शिकायतें राजस्व विभाग की प्राप्त हुई जोकि बिमल कुमार व सोनपाल बाबा निवासी सेहरामऊ दक्षिणी व हरिमंगल सिंह रोरा की खेत को लेकर विवाद था जिसके निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की टीम को निस्तारण के लिए मौके पर भेजा गया, समाधान दिवस के उपरांत पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार एस व एस पी सिटी देवेंद्र कुमार के साथ थाना परिसर में बने चालक आवास वआरक्षी आवास, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क रूम कंप्यूटर रुम शौचालय की साफ सफाई आदि का बारीकी से निरीक्षण किया इस मौके पर नायबतहसीलदार निशी सिंह थाना प्रभारी उमेश कुमार मिश्रा लेखपाल लक्ष्मण चौहान सीताराम पटेल आदि मौजूद रहे ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *