
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क जौनपुर : रोटरी क्लब जौनपुर की बैठक में सत्र 2025-26 के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से विवेक प्रताप सेठी को अध्यक्ष, डा. बृजेश कनौजिया को सचिव, और राजीव साहू को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।
बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष सीए सुजीत अग्रहरी ने की, जबकि साधारण सभा की बैठक का आयोजन वर्तमान अध्यक्ष श्याम वर्मा और सचिव शिवांशु श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्र ने रोटरी क्लब की समाज सेवा और वैश्विक शांति में भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि यह एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जो मानवता की सेवा और सद्भावना के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य करता है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक प्रताप सेठी ने अपने चुनाव पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, “रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 का यह सबसे महत्वपूर्ण क्लब है और इसका नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं समाज सेवा और समरसता में नए मानक स्थापित करने का संकल्प लेता हूं।”
इस महत्वपूर्ण बैठक में रोटेरियन कृष्ण कुमार मिश्र, सीए सुजीत अग्रहरी, डा. बृजेश कनौजिया, विशाल गुप्ता, संजय जायसवाल, पंकज जायसवाल समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सचिव शिवांशु श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।