
मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में हेरिटेज जोन के तहत जारी निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, संभागीय परिवहन अधिकारी, पुलिस विभाग सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता और मानकों के अनुरूप तय समय में पूरे किए जाएं। अधिकारियों ने अवगत कराया कि हुसैनाबाद हेरिटेज जोन में फ्रेग्नेश पार्क का कार्य शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है, और साइनेज लगाने का कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।
प्रमुख बिंदु:
✅ 85% पूर्ण: हुसैनाबाद हेरिटेज जोन में हॉर्टिकल्चर, तांगे वाली गली और लजीज गली का कार्य।
✅ फूड कोर्ट का संचालन शुरू।
✅ ब्लैक टॉप बढ़ोतरी, पार्किंग व्यवस्था और चौराहों के चौड़ीकरण को प्राथमिकता दी जाएगी।
✅ बटलर पैलेस, दर्शन विलास, गुलिस्ते इरम और बटलर गेट का रेनोवेशन 75% पूरा।
✅ बटलर पैलेस पर फसाड लाइटिंग लगाने के निर्देश।
मंडलायुक्त ने निर्माण कार्यों की धीमी गति पर असंतोष जताते हुए मेनपावर बढ़ाने और कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि क्लॉक टावर के पीछे बनी पार्किंग का अनिवार्य रूप से उपयोग सुनिश्चित किया जाए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नई परियोजनाओं के टेंडर जल्द जारी किए जाएं और निर्माण कार्यों को धरातल पर उतारने में कोई देरी न हो।