राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़।

लखनऊ। ऑल इंडिया न्यूजपेपर एसोसिएशन आईना द्वारा रॉयल कैफे में 15 अगस्त को जश्ने आजादी की 79 वीं वर्षगांठ पर पर्व के रूप में मनाए जाने को लेकर एक बैठक की गई, जिसमें जश्ने आजादी ट्रस्ट के संयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा एवं उनके सदस्य गण मौजूद रहे।आईना के शीर्ष पदाधिकारी सहित विशेष आमंत्रित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आजाद हाफिज सहित कई बुद्धिजीवी वर्ग मौजूद रहे। मुरलीधर आहूजा ने कहा की बीसियों साल पहले से मेरा यह सपना था कि, जिस तरह से लोग ईद, बकरीद ,होली, दिवाली जैसे त्योहारों की तैयारी कई दिनों पहले से करते हुए जश्न के साथ मनाते हैं वैसे ही 15 अगस्त को भी एक त्यौहार के रूप में मनाया जाए। इसकी तैयारी भी होली दिवाली ईद की तरह कई दिनों पहले से होनी चाहिए और 15 अगस्त को जश्ने आजादी के रूप में एक त्यौहार की तरह मनाया जाना चाहिए। कई वर्षों की लगातार मेहनत और सबके सहयोग से हमारा यह लक्ष्य अब साकार होता नजर आ रहा है।आईना के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर मोहम्मद कामरान ने जश्ने आजादी पर बोलते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर हम जश्न तो मनाए, लेकिन साथ-साथ हम उन लोगों को भी जागरूक करें जिन्हें स्वतंत्रता दिवस का अर्थ या ज्ञान नहीं है । हम उन मलिन बस्तियों में जाकर लोगों को आजादी के बारे में बताएं जो लोग अशिक्षित हैं जिन्हें यह भी ज्ञान नहीं है कि 15 अगस्त क्यों मनाया जाता है। ऐसे लोगों को हमें जागरूक करने की हमारी और आईना परिवार की जिम्मेदारी बनती। हम ऐसे लोगों के पास जाकर उन्हें जागरूक करेंगे। जिससे स्वतंत्रता दिवस का स्वरूप त्यौहार जैसा हो सके। बैठक में जश्ने आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं रॉयल कैफे के प्रबंध निदेशक मुरलीधर आहूजा , आईना परिवार के डॉ मोहम्मद कामरान, आईना के राष्ट्रीय सलाहकार एवं जश्ने आजादी ट्रस्ट के उपाध्यक्ष सुशील दुबे, राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय वर्मा , उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के संयुक्त सचिव अनिल सैनी, सदस्या रेनू निगम, विशेष रूप से आमंत्रित राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित आजाद हाफिज, आईना के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह, गुरमीत कौर, आईना उपाध्यक्ष नौशाद, सचिव एन आलम , संयुक्त सचिव लइक अहमद, आईना की प्रवक्ता सिफतुज जहरा जैदी, कुलदीप पांडे, कोमल, आरटीआई एक्टिविस्ट तनवीर अहमद, संगठन मंत्री आलोक निगम एवं ज्ञानी त्रिवेदी, संयुक्त सचिव गौरव सोनकर, पवन कुमार सहित कई बुद्धिजीवी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *