
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहर रफे-आम क्लब के संरक्षण और जीर्णोद्धार की दिशा में मंडलायुक्त रोशन जैकब ने स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण में पाया गया कि क्लब बिल्डिंग जर्जर अवस्था में है और इसके आसपास अवैध कब्जे किए गए हैं। मंडलायुक्त ने एलडीए उपाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अतिक्रमण तत्काल हटवाया जाए। साथ ही, क्लब के पूर्व केयरटेकर द्वारा किए गए अनधिकृत कब्जे को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि केवल एक कमरा उपयोग में रहे, बाकी सभी कमरे एलडीए को सौंपे जाएं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्लब परिसर की सफाई, सौंदर्यीकरण और संरचनात्मक मजबूती सुनिश्चित की जाए। भवन की ऐतिहासिकता को बनाए रखते हुए सुरक्षा मानकों के अनुरूप जीर्णोद्धार किया जाए। शासन लखनऊ की धरोहरों को संरक्षित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और रफे-आम क्लब के संरक्षण के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
एलडीए अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही अवैध कब्जा हटाने और जीर्णोद्धार का कार्य प्राथमिकता पर शुरू किया जाएगा।