Raid on illegal hookah bar in Lucknow, 11 arrested, cafe sealed

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : पुलिस ने गोमतीनगर विस्तार स्थित “सोशल स्काई कैफे” में छापा मारकर अवैध रूप से संचालित हुक्का बार का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें हुक्का बार के कर्मचारी भी शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 7 अदद हुक्का पाइप चालू हालत में, 2 हुक्का सेट टूटे हुए, भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद और अन्य सामग्री बरामद की। कैफे को अवैध संचालन के चलते सील कर दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 271 भा.दं.सं. 2003 और धारा 4/25 सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की, जिसमें कैफे में अवैध रूप से हुक्का पिलाने और तंबाकू सेवन कराए जाने की जानकारी मिली थी। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और दो मुख्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *