The delegation of Brahmin community welcomed the new SP Rajesh Dwivedi.

प्रयागराज महाकुम्भ की सफलता को लेकर किया सम्मान।

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  शाहजहांपुर : ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश के शिष्ट मंडल ने आज नवागत एसपी राजेश द्विवेदी को उनके कार्यालय में मिलकर उन्हें पुष्प गुच्छ और पटका पहनाकर शहीदों की नगरी में उनका स्वागत किया। ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि जिस तरह आपने कुम्भ मेला में 66 करोड़ लोगों को सुरक्षित तरीके से महाकुम्भ में महास्नान कराकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है उसी तरीके से शहीदों की नगरी शाहजहांपुर को भी अपराध मुक्त बनाकर एक इतिहास बनाएंगे। नवागत एसपी का स्वागत करने बालों में ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष डा.विजय पाठक ने कहा कि वैसे तो शाहजहांपुर बहुत शांति प्रिय जनपद है।फिर भी अपेक्षा की जाती है कि आप जनपद को अपराध मुक्त और भय मुक्त बनकर जनपद का नाम रोशन करेंगे।इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री हरिशरण बाजपेयी,, मंत्री जितेंद्र तिवारी, विश्वदीप अवस्थी, आदर्श दिव्यांग कल्याण के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेयी,, सचिन पाठक आदि पदाधिकारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *