
थाना आशियाना पुलिस ने दो शातिर चेन स्नैचर गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद!
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ: शहर में बढ़ती स्नैचिंग की घटनाओं पर लगाम कसते हुए थाना आशियाना पुलिस ने दो शातिर चेन स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से सोने की चेन, टूटा हुआ चेन का टुकड़ा, दो मोबाइल फोन और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
कैसे हुआ खुलासा?
पीड़िता शांति सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि 26 मार्च 2025 को जब वह रास्ते से जा रही थीं, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी चेन झपट ली और फरार हो गए। इस वारदात के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और अपराधियों की तलाश शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम सुराग!
जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य मिले, जिनके आधार पर 27 मार्च 2025 को माया बाजार गेट नंबर 2 के पास से स्नैचिंग गैंग के दो सदस्य – सौरभ त्रिवेदी उर्फ जीत त्रिवेदी (24) और अमित वर्मा (26) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया और बताया कि उन्होंने सैनिक बिहार, आशियाना में एक महिला से चेन लूटकर भागने की कोशिश की थी।
भागते-भागते पकड़े गए शातिर लुटेरे!
वारदात के समय एक अन्य महिला ने शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घबराकर अपराधी तेजी से भागने लगे, लेकिन भीड़ ने उन्हें घेर लिया। भागने के दौरान उनकी मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की थी, जिससे पुलिस को संदेह हुआ और उनकी धरपकड़ शुरू हुई। आखिरकार, चेकिंग के दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
पहले भी कर चुके हैं कई वारदातें!
गिरफ्तार बदमाशों ने खुलासा किया कि उन्होंने 22 मार्च 2025 को भी एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन झपटी थी। उनके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं और पुलिस अब इनकी पूरी क्राइम हिस्ट्री खंगाल रही है।
क्या आपके इलाके में भी हैं ऐसे स्नैचर? सावधान रहें!
लखनऊ पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। साथ ही, चलते समय सतर्क रहने और कीमती सामान को सुरक्षित रखने की सलाह दी गई है।