8 years of Yogi Government: New flight of good governance, development and empowerment!

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग की। इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर जारी एक पुस्तिका का विमोचन किया।आयोजित कार्यक्रम में राज्य में 8 साल के दौरान आए व्यापक परिवर्तन का जिक्र करते हुए अन्नदाता किसानों से लेकर महिलाओं तक के लिए सरकार की तरफ से किए गए कार्य का उल्लेख किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था से लेकर अपराधियों के खिलाफ अभियान तक का जिक्र किया।सीएम योगी के साथ ही दोनों उपमुख्यमंत्री- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही के साथ ही सहयोगी दल के मुखिया- ओमप्रकाश राजभर, संजय निषाद, आशीष पटेल मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस विभाग के सीनियर अफसर भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *