"Late night robbery havoc in Hardoi: Mother and daughter attacked, miscreants absconded after looting jewellery and cash!"

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : विकास खंड कोथावा के थानगांव में देर रात बदमाशों ने दो घरों पर धावा बोल दिया और घर में रख्खी ज्वैलरी व नगदी लेकर फरार हो गए,बादमाशों ने चंडीगढ़ में रह अजीत सिंह पुत्र रामपाल सिंह के घर को निशाना बनाया जहां ताला व अलमारी का लाकर तोड़ कर ज्वेलरी वह अन्य सामान चोरी कर दूसरी घटना को अंजाम दिया,अशोक सिंह के घर से चढ़ कर अरुणेश सिंह के मकान में जीने के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरी की आहट पाकर घर में सो रही मां बेटी जग गई,शोर मचाने पर बादमाशों ने दोनों मां बेटियों पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई,शोर-गुल प्रकार ग्रामीण जब तक घर पहुंचे तब तक बदमाश ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गए ग्रामीणों ने आनन-फानन मां-बेटी को एंबुलेंस की मदद से कोथावां सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया,जिला अस्पताल में वन्दना पुत्री अरुणेश सिंह उम्र 22 वर्ष की हालत में सुधार हैं वहीं संपत्ति पत्नी स्व अरुणेश सिंह उम्र 68 वर्ष की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है। वही रात में ग्रामीणों ने बदमाशों के आसपास होने की शक पर गांव के चारों ओर ढूंढना शुरू किया तो गांव के उत्तर दिशा में 500 मीटर नबाब पंडित के खेत में बक्सा पड़ा मिला जिसमें रैपर पड़े मिले और ज्वेलरी गायब थी। ग्रामीणों ने रात में सण्डीला पुलिस को जानकारी दी मौके पर पहुंचे सण्डीला कोतवाल विजय कुमार ने घटनास्थल की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।बदमाशों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, लोगों का पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है,वही कुछ दूरी पर पुलिस पिकेट होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना होने के बाद पुलिस की सतर्कता पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं घटना की जानकारी पर पहुंचे एसपी नीरज कुमार जादौन ने थानगांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से घटना की जानकारी ली और घायल मां बेटी के बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया,कहा फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लेकर साक्ष्य जुटाए हैं, चोरी की घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, मौजूद ग्रामीणों को भरोसा दिलाया घटना को अंजाम देने वालों को सभी आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा,

इस संबंध में सण्डीला कोतवाल विजय कुमार ने बताया मामला जानकारी में है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहे हैं जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *