राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।
लखनऊ। अल्टीमेटम देने के बाद भी शहर की सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा। उन पर कार्रवाई करने के लिए नगर निगम के कर्मचारी और पुलिस की संयुक्त टीम की नियुक्ति की गई है। टीम के निशाने पर प्रमुख रूप से वह अतिक्रमणकारी रहेंगे, जिन्होंने समझाने के बाद फिर से कब्जा कर लिया है
शहर में अतिक्रमण, ट्रैफिक एवं भिक्षावृत्ति आदि के सम्बन्ध में महापौर सुषमा खर्कवाल की अध्यक्षता में संगम गेस्ट हाउस में एक बैठक हुई। जिसमें डीएम सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व सीडीओ अजय जैन प्रमुख रूप् से मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न मुदृदों पर चर्चा करने के साथ ही महापौर ने कहा कि लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को एक मंच पर आना होगा। जगह-जगह खुदी पड़ी सड़कों की मरम्मत के लिए पीडब्लयूडी व अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। शहर में फैले अतिक्रमण पर मुदृदा भी बैठक में जोर-शोर से उठा। उन्होंने एनएचएआई पुल नीचे अवैध रूप से स्थापित झुग्गी-झोपड़ियों को हटाकर वेण्डिंग जोन स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कार्रवाई के बाद भी तमाम लोगों ने सड़कों पर फिर से अतिक्रमण कर लिया है। ऐसे लोगों से निपटने के लिए पुलिस व निगम की टीम संयुक्त रूप से काम करेगी। इसके अलावा ग्लोबल पार्क, शहर के स्कूल व बाजारों के आसपास पार्किंग के लिए जगह चिन्हित करने के भी निर्देश दिए। बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा अवगत कराया गया है कि शहर में बिल्डर्स द्वारा अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग की जा रही है। जिस पर उन्होंने ऐसा करने वाले बिल्डर्स को चिन्हित कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा शहर में भिक्षावृत्ति रोकने पर भी चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि ऐसे लोगो के निवास हेतु भिक्षुगृह बनाए जाएंगे।