राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
हरदोर्ई। स्वॉॅट टीम व पिहानी व मझिला थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन अंतर जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से चोरी के जेवर व नकदी बरामद की है। तीनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि धर्मेंद्र पुत्र जगमोहन निवासी उधवापुर कोतवाली देहात जनपद सीतापुर, राधामोहन पुत्र हरिशंकर निवासी बडागांव बाजार थाना महोली जनपद सीतापुर और अरुण पुत्र सुरेंद्र निवासी उधवापुर कोतवाली देहात जनपद सीतापुर को गिरफ्तार किया गया। तीनों के पास से सोने-चांदी के आभूषण, 45450 रुपये नगदी, एक महिन्द्रा पिकअप डाला, एक मारुति स्विफ्ट डिजायर कार व तमंचा बरामद किया गया है। जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। एसपी ने बताया कि राधा मोहन पर विभिन्न जिलों के थानों में 11 मामले में दर्ज हैं।