राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
बावन-हरदोर्ई। विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस हरदोई नगर के श्रीश चंद्र बारात घर में हुआ। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि भारत में रहकर दूसरे राष्ट्र का गुणगान करने वाले दीमक की तरह होते हैं।
विहिप के स्थापना दिवस के मौके पर हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे अवध प्रांत के संगठन मंत्री विजय जी पहुंचे। उन्होंने कहा कि विहिप का लक्ष्य हर गांव व हर घर तक अपनी पहुंच बनाना। ताकि हिंदू समाज को जागरूक कर सकें। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत में अभी भी कुछ ऐसी आबादी भी है जो दूसरे राष्ट्र का गुणगान करती है। ऐसे लोगों से हिंदू समाज को सावधान रहने की जरूरत है महंत आत्मानंद गिरि ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद लगातार हिंदू समाज के हित के लिए कार्य कर रहा है। परिषद की ओर से कई आंदोलन हुए, जिसमें राम मंदिर प्रमुख है।
इस मौके पर व्यवसायी राज्यवर्धन श्रीवास्तव, गौरव सिंह, प्रवीण, योगेश, सुशील, मोहित, कैलाश, सीतू, हिमांशु, कुसुमलता, रवि, राहुल, नागेंद्र, अक्षतानंद, पुरोहित सरोज और आदेश आदि मौजूद रहे।