• September 1, 2024
  • kamalkumar
  • 0

 राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क।

लखनऊ। प्रदेश के राजकीय व निजी आईटीआई में प्रवेश लेने से वंचित रह चुके आवेदकों के लिए एक और मौका है। दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश लिया जा रहा है। इसके लिए दो सितंबर की रात 12 बजे तक संबंधित वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।


व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग एवं अधिशासी निदेशक अभिषेक सिंह ने बताया कि तीसरे चरण में ऐसे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिनको पहले के दो चरणों में सीट आवंटित नहीं हुई है। ऐसे अभ्यर्थियों ने अगर कोई नवीन विकल्प पंजीकृत नहीं किया तो उनके पहले के आवेदन के अनुसार तीसरे चरण में सीट आवंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि समस्त राजकीय और निजी आईटीआई के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने संस्थानों में व्यवसायवार रिक्त सीटों की स्थिति सार्वजनिक सूचना पट पर प्रदर्शित करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *