राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जों को मुक्त कराने के दृष्टिगत मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन स्मार्ट सिटी ऑफिस के सभागार में हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर हुए अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए जनपद भर में अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए राजस्व व नगर निगम की टीम का गठन किया गया है।
उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों की शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करें। कब्जाधारकों पर रिपोर्ट दर्ज कराएं। साथ ही अवैध कब्जों की सूची तैयार कर प्रभावी कार्रवाई करें। वहीं उपजिलाधिकारी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ भी कार्रवाई करें। अतिक्रमण हटवाने के बाद वहां पर बोर्ड अवष्य लगाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (एफआर) राकेश सिंह , अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सरोजिनी नगर फाल्गुनी सिंह, सहायक नगर आयुक्त आकाश सिंह, उपजिलाधिकारी बीकेटी सतीश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।











































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































































