राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई सुरसा : में शिव कृपा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित हो रही 7 दिवसीय रामकथा के पहले दिन आचार्य राधे गोविंदाचार्य जी महाराज ने बताया कि ज्ञान के बिना मुक्ति संभव नही है। श्री रामकथा का महात्म्य बताते हुए उन्होने कहा कि संसार के कण कण में ईश्वर विद्यमान है। उन्होंने सद्कार्य एवं आचरण की शुद्धता पर बोलते हुए लोगो को व्यसनों से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि काम , मोह, अहंकार को जीवन से हटाना होगा।
कथा श्रवण से बुराइयों के नाश होता है तथा प्राणायाम से मन शुद्ध होता है। कथा उपरांत हुई आरती में सभी ने आरती कर प्रसाद ग्रहण किया। पूज्य आचार्य जी ने बताया की दूसरे दिन भगवान शिव जी और सती चरित्र का वर्णन के साथ शिव विवाह का प्रसंग सुनाया जाएगा। इस मौके ग्राम वासियों ने कथा का रसपान किया।