https://rashtriyaprastavana.com/emphasis-given-on-activating-ekta-anti-corruption-so-that-people-can-get-help/
  • February 17, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : एकता एंटी करप्शन का कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन रफी अहमद चौराहे के निकट एक आवास पर आयोजित किया गया जो जिला अध्यक्ष हरदोई डॉ निहाल अहमद के अध्यक्षता में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एकता एंटी करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ फरमान सिद्दीकी एवं युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब दानिश विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनुज शुक्ला का कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने एकता एंटी करप्शन के बारे में पूरी जानकारी दी और करप्शन के खिलाफ लड़ने का संकल्प दोहराया. जिला अध्यक्ष डा0 निहाल अहमद ने बताया हमारा संगठन भ्रष्टाचार विरोधी है और भरष्टाचारी गतिविधियाँ और लोगो के खिलाफ हैं इससे लोग बच सके इस मौके उन्होंने और ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने का आह्वान किया ! जिससे लोगो की मदद की सके कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शाहजहांपुर मो0 हनीफ जी,जिला प्रभारी हरदोई मो0 शरीफ जी,जिला मीडिया प्रभारी गुफरान गाजी , युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष युवराज सिंह,डॉ सिराज अहमद,डॉ शाहिद अली, ब्लॉक अध्यक्ष शाहाबाद सोनपाल, प्रधान मोहित सिंह, विपिन सिंह, विनय किशोर दीक्षित, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *