Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya on Aligarh tour today
  • April 7, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क  लखनऊ : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य 7 अप्रैल 2025 को जनपद अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

  • पूर्वाह्न 10:30 बजे वे ग्राम हाजीपुर चौहट्टा, निकट रेलवे लाइन, आगरा रोड अलीगढ़ में नवीन आवासीय गौवंश चिकित्सा केन्द्र के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
  • इसके बाद पूर्वाह्न 11:00 बजे वे सिंघारपुर, मथुरा रोड स्थित सी.वी. गुप्ता सरस्वती विद्यापीठ परिसर में नवनिर्मित माधव सम्मेलन केन्द्र के लोकार्पण कार्यक्रम में भी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
  • दोपहर 1:20 बजे उप मुख्यमंत्री सर्किट हाउस, अलीगढ़ में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।
  • बैठक के बाद वे जिले में चल रही विकासशील एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे।

यह दौरा जिले के विकास कार्यों की रफ्तार को नई दिशा देने की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *