
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : अतरौली थाना क्षेत्र के एक गाँव में शनिवार को आयोजित विवाह समारोह में द्वारचार के दौरान दूल्हे के भाई और कन्या पक्ष के लोगों के बीच विवाद बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गया। जयमाल के समय दूल्हे द्वारा दुल्हन पर हाथ उठाने के बाद नाराज दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया।
विरोध शुरू होते ही बारातियों और कन्या पक्ष के बीच भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों ओर से मारपीट हुई। आधा दर्जन से अधिक लोग मामूली चोटों के साथ अस्पताल में इलाज के बाद घर लौटे। कन्या पक्ष ने बारातियों पर साजिश रचकर पिटाई करने का आरोप लगाया, वहीं बारातियों का कहना है कि हाथापाई दुल्हन के झुकने से मना करने के बाद पनपी।
आखिरकार बाराती बिना दुल्हन लिए वापस लौट गए। स्थानीय पुलिस ने अतरौली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घायल पक्षों का अभी तक कोई तगड़ा बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पूरे गाँव में इस अप्रत्याशित विवाद की चर्चा जोरों पर है।