
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : कस्बा कछौना के कपड़ा व्यापारी मनोज गुप्ता धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों में बाढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। कस्बा स्थित बाबा मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर 15वां विशाल शिव भण्डारा का आयोजन वृहस्पतिवार को किया। आयोजक मनोज गुप्ता विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ कर कन्या भोज के बाद भण्डारा का शुभारंभ किया गया। जिसमें बच्चे पुरूष महिलाओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मनोज गुप्ता ने बताया इस तरह के आयोजन से आत्मिक खुशी मिलती है। वसुदेव कुटुंबकम की भावना आपस में बढ़ती है। भगवान शिव की उपासना पूजा, व्रत से आध्यात्मिक शांति, उन्नति, आंतरिक खुशी मिलती हैं। सावन आगमन पूर्व से शिव विशाल भण्डारा के आयोजन से शिव भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई, क्योंकि सावन में प्रकृति झूम उठती है। प्रकृति में शिव रहते हैं। शिव की आराधना से मन का दुःख और शरीर का कष्ट कम होने लगता है। जिससे लोगों के जीवन में अमूल चूल परिवर्तन होता है। इस विशाल भंडारा में पूड़ी सब्जी बूंदी का प्रसाद प्यार से बैठाकर श्रद्धालुओं को खिलाया, सभी ने एक साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष गौरव गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता सूर्या गुप्ता, सीपेश गुप्ता, महामंत्री गोपाल जी गुप्ता विनय गुप्ता श्री बाबू गुप्ता, शिवम गुप्ता, रमेश सोनी, श्रवण गुप्ता, प्रदीप शुक्ला, कुंवर जी गुप्ता, रिषि गुप्ता सहित कस्बा सहित दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र के पुरूष महिलाएं बच्चों ने प्रतिभाग किया।