
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : स्वतंत्रता दिवस के प्रथम सत्र के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय, बरहा में आज चित्रकला एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने तिरंगा कार्ड, ईयररिंग, चूड़ियाँ आदि बनाकर देशभक्ति के रंगों को अपनी कला से जीवंत कर दिया।
प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक से बढ़कर एक रचनाएँ प्रस्तुत कीं, जिससे चयनकर्ताओं को विजेता चुनने में कठिनाई हुई। विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने चयन प्रक्रिया में ग्राम के सम्मानित अभिभावकों की मदद से प्रतिभाशाली बच्चों का चयन किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय परिवार पूरी तरह उपस्थित रहा और बच्चों के जोश की सराहना की गई।