Complete facilities like food etc. are being provided by the administration: MLA
  • August 18, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : विधायक मल्लावां-बिलग्राम आशीष सिंह, आशू, जिलाधिकारी अनुनय झा व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बिलग्राम तहसील के बाढ़ प्रभावित गांव चिरन्जू पुरवा का एसडीआरएफ की मोटर वोट से जाकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 विधायक ने बाढ़ प्रभावित लोगों से कहा कि सभी प्रभावित लोगों को प्रशासन की ओर से खाना आदि की सम्पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है और जिन लोगों के घर से क्षतिग्रस्त हो गये है उनको सुरक्षित स्थानों पर शरण दिलायी जायेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित परिवारजनों से कहा कि जब-तक बाढ़ से गांव में रहने की समस्या है वह सभी लोग राजस्व विभाग द्वारा निर्धारित स्थानों पर चले जाये और शरण स्थलों पर सभी बाढ़ प्रभावित लोगों को खाना आदि की सभी सुविधाये दी जायेगी और जिन लोगों के घर जल भराव से क्षति ग्रस्त हो गये है उन्हें मा0 मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास के तहत मकान उपलब्ध कराये जायेगें। इस अवसर जिलाधिकारी ने भोजन आदि वितरण की व्यवस्था के सम्बन्ध में एसडीएम से जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि बाढ़ चौकियांे पर राजस्व कर्मी हर समय निगरानी बनायें रखे और प्रभावित लोगों तक तत्काल मदद पहुंचायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *