Babu Kalyan Singh was the father of politics - Dr Adarsh
  • August 20, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : ग्रामोदय पी0जी0 कॉलेज डिघिया खेरिया के विनोबा भावे सभागार में हिन्दू हृदय सम्राट स्वर्गीय बाबू श्री कल्याण सिंह जी की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर सवर्ण चेतना सभा के तत्वाधान में हिन्दू पुरोधा स्मृति दिवस के तहत कार्यक्रम संपन्न हुआ साथ ही उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य कौशल किशोर त्रिपाठी ने की संचालन डॉक्टर अभय शंकर मिश्र ने किया l

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता, सवर्ण चेतना सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आदर्श दीपक मिश्रा एडवोकेट हाईकोर्ट ने कहा राजनीति के पितामह थे बाबू कल्याण सिंह जैसा राम भक्त कलयुग में अब असम्भव है क्योंकि श्रीराम उनके कण-कण में आधार थे उनका संपूर्ण जीवन श्रीराम जी को समर्पित था राम भक्तों पर आंच न आने दी और सत्ता को तिलांजलि देकर हिंदुत्व की रक्षा की ।बाबूजी कल्याण सिंह हिंदुत्व के साथ-साथ प्रदेश को भी विकास के रास्ते पर आगे ले गए वह हम सबके लिए आदर्श थे उनका जीवन चरित्र हमेशा मार्गदर्शन करता रहेगा 

बाबूजी समन्वय आत्मबोध के प्रखर साधक व चिंतन थे उन्होंने आम जनमानस को ही अपना परिवार वी स्नेही माना व उनके हितो के लिए जीवन पर्यन्त कार्य किया। श्री राम प्रभु के अनन्य उपासक को हम भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।

प्रमुख रूप से कार्यक्रम में उमेश मिश्रा, सोनू पांडे, नवल किशोर, मुलायम सिंह ,आयुष श्रीवास्तव ,प्रवेंद्र कुमार ,आदित्य कुमार, सुधा अवस्थी ,दीपक शर्मा, अनुराग मिश्रा, पुष्पेंद्र सिंह, बनवारी लाल बर्मा ,अमोल मिश्र, जनार्दन मिश्र सहित छात्र_छात्राएं मौजुद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *