The devotees were overwhelmed after listening to the hymns of Khatu Shyam in the Sankirtan
  • August 21, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क अजान खीरी गोला : मोहम्मदी रोड स्थित नगर के सीमावर्ती कंजा बाबा देव स्थान पर खाटू श्याम मंदिर के गया। रात्रि 8 बजे से बाबा का संकीर्तन शुरू किया गया। अजय गुप्ता की मधुर आवाज से बाबा की महिमा का गुणगान हुआ। बाबा श्याम को सुंदर सुंदर भजनों से रिझाया और भक्तों के अपने भजनों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया ! सुंदर भजनों में , ऐ गणपति दीन दयाल प्रभु हमे शरण लगा लो तो जाने, मेरी राम जी से कहे देना जय सियाराम। पकड़ लो हाथ बनवारी भव से पार हो जाये। रंगीन गुब्बारो से मण्डप सजाया है हम सब बोलेंगे हैप्पी बर्थडे टू भजन गाया तो श्याम की भक्ति में सराबोर होकर  भक्तगण झूम उठे संकीर्तन में श्याम भक्तों से मंदिर प्रांगण पुरुष महिलाओं बच्चों से काफी श्रद्धालु से भरा रहा। एकादशी के दिन भगवान विष्णु के ऋषिकेश स्वरूप की उपासना की जाती है। मान्यता है कि जो लोग सच्चे मन से एकादशी के दिन व्रत रखते हैं और पूजा-पाठ करते हैं, उन्हें पापों से मुक्ति मिल जाती है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार सतयुग में हरिश्चंद्र नामक एक महान, सत्यवादी और दयालु राजा थे। वे अपने धर्मनिष्ठ स्वभाव के लिए प्रसिद्ध थे, लेकिन समय के साथ उन पर विपरीत परिस्थितियां आने लगीं और दुर्भाग्यवश उन्हें अपना राज-पाट, संपत्ति और परिवार सब कुछ गंवाना पड़ा। हालात इतने बिगड़े कि उन्हें एक चांडाल के घर दास का जीवन व्यतीत करना पड़ा। गौतम ऋषि ने उन्हें एकादशी का व्रत करने की सलाह दी।भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की और रात्रि जागरण कर श्रीहरि का ध्यान किया।

संकीर्तन का समापन श्री खाटू श्याम बाबा की आरती करके मंदिर में पुजारी सन्तोष पाठक  ने भक्तों को श्याम बाबा का दिया आशीर्वाद तत्पश्चात श्रद्धालुओं ने पंक्ति में रखें प्रसाद  ग्रहण  किया।  इस अवसर पर अनिल जलोटा,दीपक राजपूत,अजय गुप्ता,सुधीर गुप्ता,मोहित गुप्ता,शिवम गुप्ता, संदीप राजपूत,अभिषेक राजपूत,आयुष गुप्ता,प्रमोद सोनी,मयंक महेश्वरी, नवनीत श्रीवास्तव,रमेश वर्मा, अनुराग गुप्ता,सुमित राठौर,मुकेश राठौर, प्रवीण रस्तोगी सहित समिति के आदि सेवादार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *