
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : कहावत है कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। इसे साबित करते हुए कछौना पुलिस टीम ने दिन-रात मेहनत कर दिनदहाड़े लूटी गई स्कूटी सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया। इस सफलता से आमजन में कानून के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
कोतवाली कछौना क्षेत्र में 13 अगस्त को टुटियारा गांव के निकट हाईवे पर चार बदमाशों ने संडीला निवासी आकाश के साथ मारपीट कर स्कूटी लूट ली थी। इस घटना के खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे थे और प्रभारी निरीक्षक को तत्काल घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे।
पुलिस लगातार सीसीटीवी कैमरों और अन्य सुरागों के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में पुलिस ने अंगने लाल पुत्र मनोहर निवासी बखरिया थाना बघौली और सुमित पुत्र नंदकिशोर निवासी चौरा थाना टांडियावां को स्कूटी सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही एक बाल अपचारी को भी अभिरक्षा में लिया गया।
घटना का खुलासा प्रभारी निरीक्षक प्रेम सागर सिंह, उपनिरीक्षक पन्नालाल सोनी, राजेश कुमार, अरविंद कुमार, तूफान सिंह, विकास शर्मा और बंटी कुमार की टीम ने किया।