Devotees took out a huge procession with attractive tableaux
  • August 23, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : विकासखंड कछौना के जब्बरखेड़ा गांव में शुक्रवार को निकाली गई विशाल शोभायात्रा ने पूरे गांव व क्षेत्र के माहौल को भक्तिभाव से भर दिया! शोभायात्रा की शुरुआत शम्भू बाबा के स्थान जब्बरखेड़ा से तथा समापन शम्भू बाबा सेउहरपुर में हुई! शोभायात्रा में विभिन्न हिन्दू देवी-देवताओं क़ी सजीव झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रही! यात्रा जिस रास्ते से निकली लोगों ने पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत भी किया! झंकियों में सजे वाहन देखने लायक रहे! पूरे गांव के गली व मोहल्ले धार्मिक जयकारो व संगीत से गूंज उठे! कार्यक्रम के अंत में आयोजक मंडल द्वारा सभी भक्तों को प्रसाद वितरण भी किया गया!

 कार्यक्रम के आयोजक अजय बाजपेई ने बताया कि शोभायात्रा गांव व क्षेत्र में एकता एवं सामाजिक सद्भाव का संदेश देती है! इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम समाज को जोड़ने व सनातन संस्कृति को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं! यह कार्यक्रम पूरे गांव व इष्ट मित्रों के सहयोग से कराया जाता है!

 शोभा यात्रा के दौरान प्रधानपति ज्योति प्रकाश बाजपेई, चेयरमैन राधा रमण शुक्ला “पंकज”, भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह, उमाशंकर बाजपेई, गौरी शंकर बाजपेई, वीरेंद्र बाजपेई, नीरज शुक्ला, रोहित वाजपेई, रानू बाजपेई, अनूप दीक्षित, संजय सिंह, मृगेंद्र सिंह, प्रमोद सिंह, नारायण शुक्ला, रिशु, आदर्श, शेरू, गौरव, रौनक, सूरज, अभिषेक, राहुल सहित सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *