Goddess idol was vandalized again in Sawaijpur tehsil area
  • August 25, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रमापुर गांव में अराजक तत्वों ने देवी मां की मूर्ति तोड़ दी गई। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है । क्षेत्र में लगातार देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ने का सिलसिला जारी है। इससे पहले गत वर्ष घोडीथर में देवी प्रतिमा खण्डित की गयी इसी वर्ष गदरिया रूपापुर और मुडरामऊ गांव में भी मंदिरों में मूर्तियां तोडी जा चुकी हैं। जिनमें सिर्फ पुलिस-प्रशासन द्वारा आश्वासन देकर इतिश्री कर ली जाती ।

सोमवार सुबह को पाली थाना क्षेत्र के रमापुर गांव स्थित मंदिर में भक्त पूजा अर्चना करने गए तो उन्हें अष्ट भुजा दुर्गा जी  की प्रतिमा टूटी हुई मिली। सूचना फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति को सम्भालने के लिए ग्रामीणों को समझाकर शान्त करवाया।

इससे पहले करीब 6 माह में पाली व सवायजपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में 3 मंदिरों को निशाना बनाकर देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ी जा चुकी हैं।  परन्तु सभी में कार्रवाई के नहीं हुई। फिलहाल इस प्रकरण में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *