"Dangerous road for 5 years! Series of accidents continues on Jareli-Hasiyamau road"
  • March 29, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : हरियावां विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत जरेली के मजरा हसैयामऊ को जाने वाली सड़क की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। स्थानीय निवासियों के अनुसार पिछले 5 साल से सड़क की दुर्दशा जस की तस बनी हुई है। सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जिससे आवागमन में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
ग्रामीण मोदी राठौर सेना के प्रवक्ता बृजेश राठौर व दयाराम,रिंकू,लालजीत,नवी मोहम्मद,तौहीद खां,नीरज राठौर आदि सैकड़ों ग्रामीणों का कहना है कि इस खस्ताहाल सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। स्थानीय लोगों ने इस समस्या का समाधान के लिए विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कई बार शिकायत दर्ज कराई हैं,लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन की उदासीनता के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सड़क इस दयनीय स्थिति से न केवल स्थानीय यातायात प्रभावित हो रहा है,बल्कि आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस की पहुंच व बच्चों को स्कूल जाना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है की बरसात के मौसम में तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है, जब ये गड्ढे पानी से भर जाते हैं और दुर्घटना का जोखिम कई गुना बढ़ता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *