Ganesh festival was started in Pali Maa Durga temple on the occasion of Ganesh Chaturthi in Pali Hardoi
  • August 27, 2025
  • kamalkumar
  • 0

राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : पाली मां दुर्गा मंदिर भूदर वाली मठिया में गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में होने जा रहा है विशाल 12 मा गणेश महोत्सव कार्यक्रम यह कार्यक्रम 27 अगस्त से 1 सितंबर तक निरंतर चलता रहेगा इसमें सुबह गणेश जी की पूजा अर्चना और आरती कार्यक्रम किया जाएगा शाम 5:00 से रात्रि 11:00  बजे तक  बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां एवं रासलीला का कार्यक्रम किया जाएगा गणेश जी का विसर्जन कार्यक्रम 1 सितंबर

दिन सोमवार  को पाली मां दुर्गा मंदिर भूदर वाली मठिया से होते हुए पाली नगर की मुख्य मार्गो से  होते हुए रामलीला चौराहा  पर पहुंचेगा वहां से गर्रा नदी पर जाकर  विसर्जन किया जाएगा इस कार्यक्रम में ढोल नगाड़ा और डीजे एवं सुंदर सुंदर झांकियां के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी मां दुर्गा मंदिर समिति के लोगों ने बताया है कि निरंतर हम लोग 12 वर्षों से लगातार मां दुर्गा मंदिर भूदर वाली मठिया पर सब के सहयोग से भव्य गणेश महोत्सव का आयोजन करते हैं जिसमें बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा भव्य झांकियां एवं रासलीला का कार्यक्रम किया जाता है जिससे सनातन धर्म का प्रचार और प्रसार संपूर्ण भारत के कल्याण की कामना गणेश भगवान से करते है जिससे पाली का भविष्य उज्जवल और आपस में प्रेम भाईचारा बना रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *