
राष्ट्रीय प्रस्तावना न्यूज़ नेटवर्क हरदोई : राज्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने शाहाबाद विधान सभा क्षेत्र के ककरघटा, मिठनापुर, खरगपुर आदि गाँवों के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित लोगों से संवाद किया। माननीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र के सभी ग्रामों में नौका की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी बाढ़ प्रभावितों को नियमानुसार राहत सहायता व राहत किट का वितरण कराया जाए। मेडिकल टीम लगातार क्षेत्र में तैनात रहे। प्रभावित परिवारों के मवेशियों के लिए भी भूसा चारा आदि की व्यवस्था कराई जाए। माननीय मंत्री ने प्रभावित लोगों को राहत किट वितरित की। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ की इस आपदा से प्रभावित प्रत्येक परिवार के साथ खड़ी है। इस अवसर पर केन सोसाइटी के चेयरमैन रंजीत सिंह, प्रधान सुमित सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष देवराज सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य गोविन्द पाठक एवं क्षेत्रीय जनमानस की उपस्थिति रही।